- Hindi News
- Local
- Maharashtra
- Sachin Waze Update; Maharashtra ATS Vs Investigation Agency (NIA) In Mukesh Ambani Antilia Case And Mansukh Hiren Death
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
मुंबई16 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

यह तस्वीर तब की है जब सचिन वझे (सफेद शर्ट में) को NIA की टीम पूछताछ के लिए ठाणे गई थी।
एंटीलिया केस और मनसुख हिरेन की मौत के मामले में अब केंद्र और राज्य की दो बड़ी जांच एजेंसी आमने-सामने आ गईं हैं। मंगलवार को ठाणे कोर्ट में केंद्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने एक शिकायत दर्ज करवाई है। इसमें टीम ने कहा है कि गृह मंत्रालय द्वारा 20 मार्च को मिले आदेश के तीन दिन बीत जाने के बावजूद महाराष्ट्र ATS प्रोसीजर को फॉलो नहीं कर रही है है और अभी तक इस मामले की जरूरी फाइलें उन्हें नहीं दी है। NIA के इन आरोपों पर आज महाराष्ट्र ATS को अदालत में आज अपना जवाब देना है।
इस मामले में तीन एजेंसी जांच में जुटी
एंटीलिया के बाहर से जिलेटिन बरामदगी मामले में तीन अलग-अलग केस दर्ज हुए। इनमें से एक केस हिरेन की स्कॉर्पियो चोरी का है, जिसे मुंबई की गामदेवी पुलिस जांच कर रही है। दूसरा केस अंबानी के घर से कुछ दूरी पर बरामद हुई जिलेटिन से भरी स्कॉर्पियो का है। इसकी जांच केंद्र सरकार के आदेश पर NIA के हाथ में है। इसी केस में API सचिन वझे को अरेस्ट किया गया है। तीसरा केस स्कॉर्पियो के मालिक मनसुख हिरेन की हत्या का है। इस केस को गृह मंत्री अनिल देशमुख के आदेश पर महाराष्ट्र ATS जांच कर रही है। ATS ने इस केस को मंगलवार को सुलझाने का दावा भी किया है।
वझे की कस्टडी को लेकर फंसा मामला
एंटीलिया केस में सचिन वझे की NIA कस्टडी गुरुवार को समाप्त हो रही है। महाराष्ट्र ATS के प्रमुख जयजीत सिंह ने मंगलवार को इस मामले में खुलासा करते हुए कहा कि मनसुख हिरेन की हत्या के मामले में जांच के दौरान पाया गया कि बहुत सारी CCTV फुटेज नष्ट कर दिए गए हैं। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि उनके हाथ काफी अहम सुराग हाथ लगे हैं और मोटिव पता लगाने की कोशिश की जा रही है।
ATS चीफ जयजीत सिंह ने यह भी कहा कि इस मामले में सचिन वझे ने आरोपों को नकार दिया है। ऐसे में ATS को भी काफी मेहनत करनी पड़ रही है। अभी वो NIA की कस्टडी में है। उन्होंने बताया कि सचिन वझे की NIA रिमांड 25 मार्च को खत्म हो रही है। इसके बाद वे संबंधित अदालत में उसकी कस्टडी लेने की कोशिश करेंगे। यह साबित करता है कि ATS अभी इस मामले को नहीं छोड़ने वाली है। वहीं, NIA ने अपील में कहा है कि सचिन वझे इस केस का मुख्य आरोपी है और मनसुख हिरेन की हत्या के मामले में उन्हें अभी जांच करनी है। इसलिए माना जा रहा है कि 25 मार्च को NIA इस मामले में कस्टडी बढ़ाने के लिए फिर से आवेदन करेगी।
वॉल्वो कार को लेकर भी हुई रेस
महाराष्ट्र ATS जिसे वॉल्वो कार मिली उस गाड़ी के पीछे NIA भी कई दिनों से पड़ी थी। माना जा रहा है कि इसी वॉल्वो से मनसुख की हत्या के तार जुड़े हुए हैं। इसकी जांच के लिए NIA की एक टीम ठाणे ATS पहुची और ATS की मदद मांगी गई, लेकिन ATS ने फिलहाल उन्हें कार नहीं दी है।
दो लोगों को ATS ने किया है गिरफ्तार
ATS ने हिरेन की हत्या के मामले में निलंबित पुलिसकर्मी विनायक शिंदे तथा क्रिकेट सट्टेबाज नरेश गौड़ को पिछले सप्ताह गिरफ्तार किया था। NIA ने बताया कि इन दोनों लोगों की गिरफ्तारी के बाद ATS ने पाया था कि सचिन वझे इस मामले में प्रमुख आरोपी है और इसमें उसकी प्रमुख भूमिका थी।
मंगलवार को भी रियाजुद्दीन काजी से हुई पूछताछ
मनसुख हिरेन केस में API रियाजुद्दीन काजी को मंगलवार को भी NIA ने पूछताछ के लिए बुलाया था। कई घंटे की पूछताछ के बाद API रियाजुद्दीन काजी वापस अपने घर लौट गया। सचिन वझे के ठाणे में मौजूद घर के तमाम CCTV API रियाजुद्दीन काजी ने ही गलत तरीके से कब्जे में लिए, और अब उनमें से कई CCTV डिलीट हो चुके हैं।