
रायबरेली। सिटी मजिस्ट्रेट और आरडीए की सचिव पल्लवी मिश्रा ने सभी 11 सहायक अभियंता और अवर अभियंताओं पर शिकंजा कसा है।
मंगलवार को सभी जेई-एई को नोटिस देकर अगले 15 दिन में काम करने की योजना तलब की है। सभी को तत्काल कार्ययोजना उपलब्ध कराने के आदेश दिए गए हैं।
रायबरेली विकास प्राधिकरण में मनमानी प्रकाश में आने के बाद सचिव ने सभी इंजीनियरों से अगले 15 दिनों के कार्यों के बारे में योजना मांगी है।
सिटी मजिस्ट्रेट व सचिव पल्लवी मिश्रा का कहना है कि आरडीए के काम में तेजी लाने के लिए यह प्रयास किया गया है। सहायक अभियंताओं व अवर अभियंताओं से अगले 15 दिन के लिए कार्ययोजना मांगी गई है। इसी कार्ययोजना के आधार पर काम कराया जाएगा।