बड़े मंगल पर गूंजा जयकारा, कई जगह पर पूजा पाठ एवं भंडारे

रायबरेली : ज्येष्ठ के चौथे बड़े मंगल पर सुंदरकांड के पाठ के साथ भगवान हनुमान की आराधना की गई। इस बार धार्मिक और सार्वजनिक स्थानों के साथ ही सरकारी कार्यालयों में भी आयोजन किए गए। शहर से लेकर गांव तक दिनभर भगवान के स्तुति गीत बजते रहे।

शहर में अभयदाता मंदिर में हनुमान जी का दूध से रुद्राभिषेक किया गया। जिला अस्पताल में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. नीता साहू के सरकारी आवास पर सुंदरकांड का पाठ हुआ, जिसमें जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव व सिटी मजिस्ट्रेट पल्लवी मिश्रा मौजूद रहीं। विकास भवन, बीएसए कार्यालय, कैनाल रोड, कचेहरी रोड सहित करीब 30 स्थानों पर भंडारे का आयोजन किया गया। जिला कारागार में बंदियों ने भी सुंदरकांड का पाठ किया।

यूनिवर्सल इंस्टीट्यूट रायबरेली में सुंदर काण्ड पाठ का आयोजन किया गया। इस अवसर पर आलोक सर, अमित सर,मनीष निगम सर,ध्रुव सर,आशीष सर,देवेंद्र सर वेद सर,संजय सर,अभय सर,मनोज सर,तिवारी सर,शशिभान सर,धीरज सर आदि उपस्थित रहे।

परशदेपुर में नगर पंचायत नसीराबाद की सीएचसी में प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. संजय जायसवाल ने भगवान हनुमान का पूजन कर भंडारे की शुरुआत कराई। भाजपा विधायक अशोक कुमार ने पूजन कर प्रसाद वितरण किया। छतोह के पूर्व प्रमुख नरेंद्र बहादुर सिंह, डा. मोहित सिंह, डा. अर्पित कक्कड़, डा. अब्बास, अजय राजपूत, विक्कू सिंह, शैलेंद्र सिंह, शैलेश सिंह मौजूद रहे। परैया नमकसार, गढ़ा, बभनपुर, सहित कई गांवों में भंडारा किया गया। डीह में बड़े मंगल पर सुंदरगंज चौराहे के पास भंडारे का आयोजन किया। हरचंदपुर में प्यारेपुर में सेवानिवृत्त इंजीनियर जितेंद्र मोहन श्रीवास्तव ने भंडारे का आयोजन किया। गूलूपुर की बाबा कुटी में प्रसाद वितरण किया गया। लालगंज में आधुनिक रेल डिब्बा कारखाना के आवासीय परिसर के गेट के पास विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। सरेनी में लखनापुर में शिव मंदिर, ब्राइट कैरियर स्कूल, भोजपुर, रानीखेड़ा, भूपगंज में भंडारा किया गया।

डलमऊ कस्बे में लालगंज मुख्य मार्ग, डलमऊ रोड पर हनुमान मंदिर, पूरे पठकन, पूरे चंदई, घुरवारा पुलिस चौकी के निकट भंडारे का आयोजन किया गया। सनातन धर्म पीठ बडा मठ के महामंडलेश्वर स्वामी देवेंद्रानंद गिरि ने बताया कि भगवान हनुमान की उपासना के लिए ज्येष्ठ सबसे उत्तम महीना है। सलोन तहसील परिसर में उप जिलाधिकारी आशाराम वर्मा, तहसीलदार चंद्रशेखर यादव, कोतवाल संजय त्यागी ने प्रसाद बांटा। इसके अलावा नगर में कई जगह भंडारे का आयोजन किया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. पीके बैसवार, डा. रूपेश जायसवाल, सतेंद्र त्रिपाठी ने भंडारे का आयोजन कराया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *