ऐसे करें जेईई मेन परीक्षा की तैयारी

देश भर के विश्वविद्यालयों में संचालित इंजीनियरिंग पाठ्यक्रमों में दाखिलों के लिए होने वाली प्रतिष्ठित प्रवेश परीक्षा जेईई मेन इस साल दो चरणों में आयोजित की जा रही है। परीक्षा के पहले चरण यानी जून सत्र की परीक्षा तिथियां अब नजदीक आ चुकी हैं।
पहले चरण की परीक्षा के प्रवेश-पत्र एक-दो दिन में जारी हो सकते हैं। जबकि अगले चरण की मुख्य संयुक्त प्रवेश परीक्षा जुलाई में होगी। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है। जेईई मेन 2022 के दूसरे चरण के लिए आवेदन करने के इच्छुक छात्र jeemain.nta.nic.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। आइए जानते हैं जेईई मेन 2022 की तैयारी के लिए अहम टिप्स …

JEE Mains 2022 की तैयारी योजना


जेईई मेन 2022 की तैयारी योजना कैसे बनाई जाए, यह पूछे जाने वाले सबसे बड़े प्रश्नों में से एक है। सभी विषय समान रूप से महत्वपूर्ण होते हैं, हालांकि, कुछ टॉपिक का वेटेज ज्यादा होता है। विषयों को अलग करने के बाद, उनका वेटेज जानना महत्वपूर्ण है। आमतौर पर ज्यादा प्रश्न ज्यादा वेटेज वाले पार्ट से पूछे जाते हैं।

बेहतर योजना बनाने के लिए और विषयों के वेटेज को समझने के लिए टॉपर्स के इंटरव्यू और पिछले वर्षों के प्रश्न-पत्रों की जांच करें। नियमित अध्ययन करने के लिए आवश्यक दिनचर्या और टाइम-टेबल बनाकर उसका पालन करें। कठिन विषयों को अधिक समय दें और उन विषयों को कम दें, जिन्हें आपको सिर्फ रिवाइज करने की आवश्यकता है।

JEE Mains जेईई मेन 2022 की तैयारी के स्टेप्स

  • सबसे पहले जेईई मेन 2022 का सिलेबस जानें।
  • जेईई मेन 2022 परीक्षा के परीक्षा पैटर्न को समझें।
  • कठिनाई स्तर के अनुसार, जेईई मेन के सिलेबस को विभाजित करें।
  • कक्षा 11वीं और कक्षा 12वीं के पाठ्यक्रम को अलग-अलग कर लें।
  • विषयों को पता नहीं, सीखना है, कमजोर और मजबूत में बांटें।
  • परीक्षा को लेकर सिलेबस, अंक वेटेज के अनुसार विषयों को अलग करें।
  • ज्यादा अंक वेटेज के आधार पर ही टॉपिक की तैयारी करें।
  • अपने लिए साप्ताहिक और दैनिक कार्यक्रम तैयार करें। 
  • उन टॉपिक की सूची बनाएं, जिन्हें फिर से तैयार करने की आवश्यकता है। 
  • अधिक प्रोडक्टिव होने के लिए, छोटे और हस्तलिखित नोट्स बनाएं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *