रायबरेली कोचिंग एसोसिएशन के द्वारा सद्भावना क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन

दिनांक 2 जनवरी 2022 स्थानीय फिरोज गांधी डिग्री कॉलेज के मैदान में आज रायबरेली कोचिंग एसोसिएशन के द्वारा सद्भावना क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया, जिसमें रायबरेली के समस्त कोचिंग संचालको व प्रबंधको के बीच में यह मैच खेला गया। खेल के दौरान दो टीमें, टीम टाइगर और टीम पैंथर्स बनाई गई । टूर्नामेंट में 20 ओवर के मैच को खेला गया जिसमें से टीम टाइगर के कप्तान आलोक श्रीवास्तव रहे जबकि टीम पैंथर के कप्तान मोहम्मद चांद अहमद रहे। इस मैच के दौरान रायबरेली कोचिंग एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष अमित शुक्ला ने सभी का मुंह मीठा करा कर के क्रिकेट मैच की शुरुआत करवाई।

तत्पश्चात मैच के दौरान टीम टाइगर ने कुल 112 रन बना कर टीम पैंथर्स के समक्ष 113 रनों का लक्ष्य रख दिया, जबकि टीम पैंथर्स ने मात्र 12 ही ओवर में अपने लक्ष्य को प्राप्त करते है जीत हांसिल की। ढाई घंटे के इस मैच में टीम पैंथर्स ने 5 विकेट से विजय प्राप्त की।
मैच के दौरान कमेंट्री रमेश चौरसिया व नौशाद अहमद के द्वारा की गयी। जबकि मुख्य स्कोरर के रूप में मनीष निगम व अजय त्रिपाठी जी ने भूमिका निभाई ।

सभी खिलाड़ियों को प्रमानपत्र व मैडल प्रदान किये गए व जीती हुई टीम पैंथर्स को मोमेंटो दे कर सम्मानित किया गया ।
मैच के दौरान सर्वजीत सिंह नारंग, जमाल हैदर नकवी, सूरज शुक्ला, नवीन सिंह, अमित शुक्ला , आलोक श्रीवास्तव, वैभव तिवारी, अशीष त्रिपाठी, मो० फारूक, देवेंद्र त्रिपाठी, आज़मी जमाल, मो० अयाज़,संदीप राव, जगदीश सिंह चौहान, प्रवीण शुक्ला, अंकुर गुप्ता इत्यादि सैकड़ो लोग मौजूद रहे।

One thought on “रायबरेली कोचिंग एसोसिएशन के द्वारा सद्भावना क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *