
गाजियाबाद : वैश्य सभा व गोल्फलिंक्स गाजियाबाद द्वारा स्थानीय क्षेत्र में ढाई सौ तुलसी गिलोय आदि के अनेक औषधीय पौधों का़ वितरण गमले सहित किया गया। इस वुहद वृक्षारोपण कार्यक्रम के संरक्षक वैश्य समाज के महेंद्र अग्रवाल न कहा वृक्ष घरा का भूषण है करता दूर प्रदेषण है।

समाजसेवी महेन्द्र अग्रवाल जी न कहा कि तुलसी का पौधा लगाने से क्लेश दूर होते हैं और मां लक्ष्मी की कुपा बरसती है। खाली पेट तुलसी की पत्ती खाने से ब्लड प्रेशर एवं शुगर जैसी अनेक बिमारियों में लाभ मिलता है। इससे घर का वातावरण शुद्व रहता है व आक्सीजन भी प्राप्त होती है। ऐसे कार्यक्रम सभी शहरों एवं क्षेत्रों मे होने चाहिए जिससे कि समाज में पर्यावरण की समस्या दूर हो सके। इस नेक पहल व कार्यक्रम ने समाज के लोगों ने भूरि-भूरि सराहना की।

इस कार्यक्रम में गौरव गुप्ता, आलोक अग्रवाल, संदीप गुप्ता, नितेश अग्रवाल, विवेक लवनिया, मनोज अग्रवाल, पुनीत गुप्ता, मोहिनी, अंचल, अनन्या, पीहू, अरनव, अंश एवं सभी गोल्फलिंक वासी शामिल हुए और सभी ने वृक्ष ने पौधा लगाने में सहयोग किया।
