
सभागार को संबोधित करते हुए शिक्षक विधायक श्री उमेश मिश्रा
रायबरेली कोचिंग एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी का गठन
रायबरेली 29 जुलाई कचेहरी रोड स्थित एक होटल में रायबरेली कोचिंग एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी के सभी सदस्यों व अनुशासन समिति का शपथ ग्रहण संपन्न हुआ । इस शपथ ग्रहण समारोह में रायबरेली जिले के बहुत सारे सामाजिक संगठनों ने बढ़-चढ़कर के हिस्सा लिया । सर्वप्रथम मा० विधायिका अदिति सिंह, माननीय शिक्षक विधायक उमेश द्विवेदी जी, श्रीमती वैशाली सिंह जी एवं जिला विद्यालय निरीक्षक ओमकार राणा जी ने मां सरस्वती पर दीप प्रज्वलन कर पुष्पांजलि किया । तत्पश्चात आलोक श्रीवास्तव जी के द्वारा आर०सी०ए० गीत सामूहिक रुप से संपन्न हुआ। कार्यक्रम में विभिन्न संगठन उक्त अवसर पर समाज के विभिन्न संगठनो जैसे रायबरेली फाउंडेशन, भारत विकास परिषद, आई आई एम, शिव शक्ति सेवादार, शिव शक्ति सेवा मंडल, व्यापार मंडल, रायबरेली स्कूल मैनेजर्स एसोसिएशन, रायबरेली स्कूल मैनेजर एंड टीचर्स एसोसिएशन, कलेक्ट्रेट बार एसोसिएशन, वरिष्ठ नागरिक सदस्य के उच्च पदाधिकारी सम्मिलित हुए, जिसमें से संगठन की तरफ से मुख्य अतिथियों द्वारा त्रिलोचन सिंह छाबड़ा, अतुल गुप्ता,अरविंद श्रीवास्तव, गौरव सिंह, प्रभात सिंह,शिवेंद्र श्रीवास्तव, आशु श्रीवास्तव एडवोकेट, उमेश श्रीवास्तव एडवोकेट, राजेंद्र अवस्थी, नवल किशोर बाजपेई, राकेश मिश्रा, राजाराम सोनकर, सुशील श्रीवास्तव एडवोकेट, धर्मेंद्र शुक्ला एडवोकेट, पदम प्रसाद श्रीवास्तव एडवोकेट, गौरव शुक्ला,सतीश चौरसिया, श्रेया श्रीवास्तव,आप सभी लोगों को समाज में उत्कृष्ट कार्य करने हेतु पुष्प गुच्छ व उपहार देकर सम्मानित किया गया।

कोचिंग संचालकों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए अदिति सिंह ने कोचिंग संचालकों को आश्वासन दिया कि स्कूल व कोचिंग संस्थानों को खोलने को लेकर के इसकी तैयारी उच्च स्तर पर चल रही है व शीघ्र स्कूल व कोचिंग प्रबंधकों को शुभ सूचना मिलेगी । शिक्षक विधायक उमेश द्विवेदी जी ने भी कोचिंग संचालकों को आश्वासन दिया कि 15 अगस्त से पहले-पहले सभी स्कूलों और कोचिंग संस्थानों को खोलने की तैयारी है, इसलिए सभी कोचिंग संचालक कुछ दिन और रुक जाएं और हफ्ते से 10 दिन के अंदर कोचिंगो को खोलने के निर्देश जारी कर दिए जाएंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में पहुंचे जिला विद्यालय निरीक्षक ओमकार राणा जी ने सभी चयनित पदाधिकारियों को बधाइयां दी और आश्वासन दिया कि वे सदैव शिक्षा व समाज के क्षेत्र में कार्य कर रहे सभी कोचिंग संचालकों के साथ में हैं और उनके हित के लिए आगे भी कार्य करते रहेंगे।
मंच का संचालन सूरज शुक्ला जी ने किया। इसके साथ साथ उपाध्यक्ष नवीन सिंह जी ने संस्था के इतिहास के बारे में लोगों को अवगत कराया और अंत में रायबरेली कोचिंग एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष अमित शुक्ला ने सभी उपस्थित अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया।
उक्त कार्यक्रम में वैभव तिवारी , अज़मी जमाल ,धीरज श्रीवास्तव, देवेंद्र त्रिपाठी ,अनूप गुप्ता , आशीष त्रिपाठी, हरिओम त्रिपाठी ,अजय त्रिपाठी , मनीष निगम , ध्रुव कुमार ,अरविंद श्रीवास्तव , अनिमेष श्रीवास्तव राजेंद्र अवस्थी, ललित श्रीवास्तव सहित सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।
बहुत बहूत आभार