
Report by: Durgesh Sing
उत्तर प्रदेश के सभी ग्राम पंचायतों में सचिवालय की स्थापना की जाएगी और प्रत्येक ग्राम पंचायत में ग्राम पंचायत सहायक एकाउंटेंट कम डाटा एंट्री ऑपरेटर की भर्ती की जाएगी तथा इन पर होने वाले खर्च को वित्त आयोग मनरेगा ग्राम निधि के प्रशासनिक मद से वहन किया जाएगा इस संबंध में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी की अध्यक्षता में 21 जुलाई 2021 को निर्णय लिया गया
उत्तर प्रदेश के सभी ग्राम पंचायतों में सचिवालय की स्थापना की जाएगी और प्रत्येक ग्राम पंचायत में ग्राम पंचायत सहायक एकाउंटेंट कम डाटा एंट्री ऑपरेटर की भर्ती की जाएगी तथा इन पर होने वाले खर्च को वित्त आयोग मनरेगा ग्राम निधि के प्रशासनिक मद से वहन किया जाएगा इस संबंध में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी की अध्यक्षता में 21 जुलाई 2021 को निर्णय लिया गया
उत्तर प्रदेश के सभी ग्राम पंचायतों में 58189 ग्राम पंचायत सहायक एकाउंटेंट कम डाटा एंट्री ऑपरेटर की भर्ती होगी और प्रत्येक ग्राम पंचायत में सचिवालय की स्थापना की जाएगी उत्तर प्रदेश में पहली बार ग्रामीण सचिवालय की स्थापना की जा रही है उत्तर प्रदेश के सभी ग्राम पंचायतों में पंचायती राज व्यवस्था में सुधार के लिए यह निर्णय लिया गया है
रायबरेली जनपद के डीपीआरओ उमाशंकर मिश्र ने बताया कि पंचायत सहायकों की नियुक्ति के साथ ही पंचायत भवन की साज-सज्जा के लिए भी सरकार ने इंतजाम किया है। कंप्यूटर और इंटरनेट की व्यवस्था तो रहेगी ही। इसके अलावा कम से कम 25 कुर्सी, तीन मेज, दो अलमारी, एक सोलर पैनल, बैटरी, दो दरी खरीदी जाएंगी। सीसी कैमरे भी लगेंगे। इन पर करीब 1.75 लाख रुपये खर्च होंगे। प्रतिदिन पंचायत भवन खुलेगा। इससे जरूरतमंद ग्रामीणों को लाभ मिलेगा।
शासन की ओर से ग्राम पंचायतों में पंचायत सहायकों की नियुक्ति का आदेश दिया गया है। जल्द ही इस पर अमल की प्रक्रिया शुरू कराई जाएगी।