
रायबरेली, साहित्य,संगीत,शिक्षा व ललित कला के क्षेत्र में वैश्विक स्तर पर लगातार अपना महत्वपूर्ण योगदान देने वाली संस्था संस्कार भारती की रायबरेली इकाई ने गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में विशिष्ट विभूतियों का सम्मान किया गया।
सर्वप्रथम स्वामी विज्ञानानन्द जी को संगठन के पदाधिकारियों की ओर से सम्मानित किया गया।ततपश्चात मुख्य अतिथि गिरीशचन्द्र मिश्र जी व प्रान्त संयोजक रजनीश पांडेय का सम्मान किया गया।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि गिरीश चंद मिश्र(दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री)उपाध्यक्ष राज्य ललित कला अकादमी ने अपने वक्तव्य में कहा कि आज नई पीढ़ी में लगातार संस्कारो का क्षरण होता जा रहा है।ऐसे समय में सबसे बड़ी चुनौती संस्कारों की बचाना है।ऐसे विपरीत समय में संस्कार भारती सम्पूर्ण विश्व मे संस्कारों को बचाने का कार्य कर रही है।हर शिक्षित व्यक्ति का दायित्व है कि संस्कार भारती के इस पुनीत कार्य में अपना बहुमूल्य सहयोग प्रदान करे।ततपश्चात संस्कार भारती के विभाग संयोजक रजनीश पांडेय ने कहा कि आज के मशीनी युग में नई पीढ़ी संस्कारों को छोड़कर मशीन बन गई है।ऐसे में संस्कार ही हैं जो मनुष्य को मशीन होने से बचा सकते हैं,और ये कार्य हमारी संस्था कर रही है।हमारी संस्था लगभग हर क्षेत्र में नई पीढ़ी को प्रोत्साहित करने और आगे ले जाने का कार्य करती है।मैं रायबरेली इकाई संगठन के सभी पदाधिकारियों को सुंदर आयोजन की बधाई देता हूँ।इसी के साथ रायबरेली इकाई के अध्यक्ष राजेन्द्र अवस्थी ने बोलते हुए कहा कि मैं और मेरे संगठन के पदाधिकारी लगातार समाज सेवा में सक्रिय हैं।संस्कार भारती जहाँ पूरे विश्व में अपने उद्देश्य के साथ लगातार अग्रसर है।ठीक उसी तरह हमारी इकाई रायबरेली में अपनी सक्रियता बनाए हुए है।चाहे कोरोना काल में लगातार जरूरतमंदों तक भोजन उपलब्ध कराया जाना रहा हो या समाज सेवा के अन्य कार्य हों हर समय अपनी सक्रियता बनाए हुए है।और आप सभी का आशीर्वाद रहा तो आगे भी निरन्तर सेवारत रहेगी।
इसी बीच कुछ नन्हे बच्चों के द्वारा सरस्वती वंदना व अन्य कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए।इस अवसर पर डॉ महादेव सिंह सहित कई अन्य विभूतियों को विशिष्ट सेवा सम्मान से सम्मानित किया गया
इस मौके पर डॉ महादेव सिंह,आलोक मिश्र,दीपेंद्र कुमार,कवि दुर्गा शंकर वर्मा दुर्गेश, पूनम तिवारी,अंकित तिवारी तथा रायबरेली इकाई के संरक्षक महेंद्र अग्रवाल,मीडिया प्रभारी मंगेश चौरसिया,महा सचिव राघवेंद्र द्विवेदी तथा रायबरेली संगठन के सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे।कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रोफेसर बीड़ी मिश्र ने तथा संचालन मुकेश शुक्ला ने किया।
